जमशेदपुर : कदमा ईलाके में सड़क के किनारे जमीन कब्जाकर अवैध रूप से दुकान चलाने वाले लोगों का आशियाना बुधवार को जुस्को और टिस्को की ओर से तोड़ने का काम किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग किया। मौके पर कुछ दुकानदारों को 24 घंटे तक का अल्टीमेट भी दिया गया। इसके बावजूद वे पहल नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ-साथ दुकानों को तोड़ने का हर्जाना भी वसूल करने का काम किया जाएगा।
अधिकारियों की टीम पहुंचते ही मची हड़कंप
कदमा ईलाके में जब अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची, तब लोगों में हड़कंप का माहौल था। कुछ लोग तमाशबीन बने हुए थे तो कुछ अपनी दुकानों के सामानों को हटाने के लिए मोहलत मांग रहे थे।
उजाड़ दिए गए प्लास्टिक की झुग्गियां
प्रशासन की ओर से कई प्लास्टिक की झुग्गियों को उजाड़ दिया गया। इसके लिए अलग से मजदूरों की एक टीम को भी पहले से ही तैयार करके रखा ग या था। देखते ही देखते कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। रजाई की दुकान को तोड़ा गया। इस दौरान नरेश गैराज को 24 घंटे के भीतर खाली करने का आदेश दिया गया। शीतला मंदिर के पास से पंचर की दुकान को तोड़ दिया गया। फार्म एरिया में एक धोबी की दुकान थी जिसे भी उजाड़ दिया गया।
ये अधिकारी थे मौजूद
ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाटा स्टील लैंड विभाग के सीनियर मैनेजर सुनिल कुमार, कदमा थानेदार रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।