जमशेदपुर : झारखंड की राजधानी भले ही रांची है, लेकिन जमशेदपुर में ऐसी कई सुविधायें जो राज्यभर में पहले दी जाती है. कुछ इसी तरह की सुविधा जमशेदपुर को मिलने वाली है. जिले का पुलिस मुख्यालय 9.19 करोड़ रुपये की लागत से बनाने संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करने का काम चल रहा है. सोलर सिस्टम से युक्त इको फ्रेडली मुख्यालय तीन मंजिला होगा. मॉल के लूक पर बनने वाले सभी मंजिले पर अलग-अलग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बैठेंगे और कार्यों का निष्पादन करेंगे.
जिले का पुलिस मुख्यालय बनाने का काम झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया गया है. इस काम को 2 से 3 दिनों के भीतर शुरू करने की भी योजना है. इसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. बताया गया है कि एक साल के भीतर ही मुख्यालय को बना लेने का लक्ष्य रखा गया है.
झारखंड का पहला होगा मॉडल पुलिस मुख्यालय
जिस तरह की सुविधा नये पुलिस मुख्यालय में दी जाने वाली है उस तरह की सुविधायें अभी तक झारखंड के किसी भी पुलिस मुख्यालय में नहीं दी गयी है. पहली बार इस तरह का मॉडल भवन बनाने का काम किया जायेगा. भवन में कैंटिन तक की सुविधा दी जायगी.
अनोखा है डिजाइन
तीन मंजिले भवन का डिजाइन बिल्कुल ही अलग होगा. सूर्य की रौशनी सभी कमरे में पड़े ऐसा डिजाइन किया गया है. भवन के ग्राउंड फ्लोर की बात करें तो सामान्य शाखा होगा. दूसरे तल्ले की बात करें तो यहां पर एसएसपी, एसपी और डीएसपी का कार्यालय होगा. थर्ड फ्लोर रिकॉर्ड रूम के लिये होगा. इसके अलावे फस्ट फ्लोर में 10 चेयर का कमरा, 200 चेयर का कॉन्फ्रेंस हॉल, एक वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल, कैंटीन, एक पेंट्री और आनेवाले लोगों के लिए एक वेटिंग रूम की सुविधा होगी. मुख्यालय में पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था होगी.
जिले का नया पुलिस मुख्यालय बनाने की सभी विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है. 9.19 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिस मुख्यालय का काम झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया गया है. इसका जल्द ही शिलान्यास होगा.