रांची : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर का तापमान पिछले तीन दिनों से बिल्कुल ही स्थिर है. जमशेदपुर का तापमान गुरुवार को 40.4 डिग्री पर है. मौसम विभाग की ओर से इस तापमान को सुबह के 10 बजे मापा गया है ठीक इसी तरह की स्थिति राजधानी रांची जिले की है. रांची का तापमान 36.6 डिग्री पर है. मौसम विभीग की ओर से बुधवार को घोषणा की गयी थी कि अगले पांच दिनों से मौसम में किसी तरह का बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला है. तापमान में थोड़ी-बहुत गिरावट या बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा.
राज्य के डालटेनगंज और साहिबगंज जिले की बात करें तो गुरुवार को वहां का तापमान 41.8 डिग्री मापा गया है. इसी तरह का पाकुड़ जिले का 41.7 और लोहरदगा जिले का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री पर रहा. साहिबगंज जिले का तापमान जहां कम हुआ करता था, लेकिन वहां का तापमान भी अब बढ़ गया है. सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले का तापमान 38.6 डिग्री पर है. रामगढ़ जिले का 38.4 डिग्री पर है.
बोकारो का तापमान है सबसे कम
बोकारो जिले का तापमान 36.4 डिग्री पर है. गुमला जिले की बात करें तो यहां का तापमान 37 डिग्री पर है. इसी तरह से हजारीबाग जिला का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री पर, गढ़वा जिले का 38.9 डिग्री पर, खूंटी का 38.3 डिग्री पर है. गोड्डा जिले का तापमान 37.8 डिग्री पर है. देवघर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री पर है.