जमशेदपुर : सदर प्रखंड के गोविंदपुर खकड़ीपाड़ा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने और सूचना मिलने पर विभाग की ओर से बीपीएलइ केस करने के बाद हार का मुंह देखने के बाद गुरुवार को एसडीओ के आदेश पर कुल 16 मकानों को जमींदोज कर दिया गया. इस काम को पूरा करने के लिये 4 मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गयी थी. खुद मौके पर सीओ अमित श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने वाले लोगों को पहले से ही नोटिस दे दी गयी थी. नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों की ओर से किसी तरह की जब पहल नहीं की गयी, तब एसडीओ के आदेश पर गुरुवार को कब्जा हटाओ अभियान चलाना पड़ा.
खाता नंबर 239 पर चला अभियान
अंचल कार्यालय की ओर से खाता नंबर 239 और प्लॉट नंबर 805 में यह अभियान चलाया गया. सभी के खिलाफ पहले से ही बीपीएलइ केस चल रहा था और सभी लोग केस में हार चुके हैं. इसके बाद ही इस तरह की पहल प्रशासन की ओर से की गयी है.
गदड़ा में भी किया गया था मकानों को जमींदोज
इसके पहले प्रशासन की ओर से परसुडीह के गदड़ा इलाके में सरकारी जमीन पर बने मकानों को भी जमींदोज करने का काम किया गया था. यह अभियान भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चलाया गया. इस बीच किसी तरह का विरोध नहीं हुआ, लेकिन जिनके मकान टूट रह थे उन्हें आशियाना उजड़ने की चिंता खाये जा रही थी.