जमशेदपुर : चाईबासा में बिजली विभाग के बड़ाबाबू शंभू कुमार को एसीबी की टीम ने गुरुवार को 5 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एसीबी की टीम ने की है. सेटलमेंट के नाम पर आरोपी की ओर से 5 हजार रुपये की घूस मांगी गयी थी. घूस देने का विरोध करने पर छह माह से उसके काम को भी आगे बढ़ाने का काम नहीं किया जा रहा था.
बिजली विभाग के बड़ाबाबू की ओर से 5 हजार रुपये की घूस मांगने की शिकायत झीकपानी के सागर हेस्सा ने की थी. इसके लिये 10 दिसंबर 2022 को एसीबी थाने में शिकायत भी की गयी थी. शिकायत में कहा गया था कि होलर मशीन और आटा चक्की चलाने की जानकारी पर गलत टैरिफ में सिक्यूरिटी मनी के रूप में 81100 रुपये उसने जमा कर दिया था.
रुपये वापसी के एवज में मांगा गया था घूस
सागर हेस्सा का कहना है कि 81100 रुपये की वापसी की मांग पर बिजली विभाग के बड़ाबाबू ने 5 हजार रुपये का घूस मांगा था. घूस की रकम नहीं देने पर रुपये भी वापस नहीं किया जा रहा था. एसीबी की टीम ने जांच के बाद आरोप को सही पाया था और गुरुवार को 5000 रुपये घूस लेते हुये ही बड़ाबाबू को दबोच लिया.