गुमला : गुमला पुलिस ने गुरुवार को दो लाख के इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर राजेश उरांव को मुठभेड़ में मार गिराया है. घटना गुमला थाना क्षेत्र के आंजन और मरवा जंगल की है. नक्सली राजेश उरांव घाघरा के तुंजो गांव का था. वह कई सालों से सक्रिय था. उसकी सक्रियता के कारण ही उसे सब जोनल कमांडर का पद दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : यार मम्मी-पापा ने बंद कर रखा है घर में
कमजोर हुआ नक्सिलयों का संगठन
राजेश कुमार को मुठभेड़ में मार गिराये जाने के बाद नक्सलियों का संगठन एक बार फिर से कमजोर हो गया है. एक जगह पर राजेश का ठिकाना नहीं था. इस कारण से वह पुलिस से बच जाता था. मोबाइल का भी प्रयोग वह नहीं करता था. अगर बात करना हो तो किसी और के नंबर बात करता था.
चार पुलिसकर्मियों की हत्या का है आरोपी
राजेश उरांव पर चार साल पहले चार पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है. जुलाई 2022 को एनआईए के निर्देश पर राजेश उरांव के घर पर घाघरा पुलिस ने इस्तेहार चस्पा किया था.
किस पर है कितना इनाम
मृत्युंजय भुईंया, अमन गंझू और नीरज सिंह खेरवार पर 4 लाख रुपये, मनीष यादव, संटू भुईयां, नागेंद्र यादव, शीतल मोची, नेशनल गंझू, कुंदन खेरवार पर 3-3 लाख. खतेश गंझू, रंथू उरांव, अनिल तुरी, प्रदीप सिंह खेरवार पर 2-2 लाख का इनाम है. राजेश उरांव, लजीम अंसारी, जितेंद्र नागेशिया पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है. एनआईए ने सभी को फरार घोषित किया है.