जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक परदेशी पाड़ा में एक अलग तरह का मामला थाने में टाटा स्टील के कर्मचारी कौशान कुमार ने दर्ज कराया है. कौशान ने कहा है कि उनकी बेटी की शादी 30 मई को बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में थी. जिस रात बेटी की शादी थी, ठीक उसी रात उनके घर से नकद 12 लाख रुपये की चोरी हो गयी. शादी के बाद जब रुपये की जररूत आन पड़ी तब कमरा खोलने पर पाया कि अलमीरा से नकदी गायब है.
कौशान का कहना है कि शादी समाप्त होने के बाद उन्हें कई लोगों को बकाया रुपये लौटाना था. अब वे रुपये लौटाने की बजाये परेशान होकर रह गये. इसके बाद वे घटना की जानकारी देने सोनारी थाने पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस जांच में पहुंची. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से घटना की कहानी बतायी जा रही है उससे पुलिस को आश्चर्य हो रहा है कि आखिर चोरी कैसे हो गयी.
बिना ताला टूटे हो गयी चोरी
टाटा स्टीलकर्मी का कहना है कि उनके मकान का न तो ताला टूटा है और न ही किसी तरह की आशंका है. ऐसे में उनके घर के अलमीरा से कैसे चोरी हो गयी, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. घटना के बाद पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने का काम कर रही है. मकान से 12 लाख रुपये के गायब होने के बाद परिवार के सदस्यों की परेशानी जरूर बढ़ गयी है.