जमशेदपुर : बिरसानगर पुलिस ने शुक्रवार की रात दो युवकों को स्कूटी ढकेलकर लेकर जाते हुये देखा था. इस दौरान पुलिस जब करीब गयी तब दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे थे. इसपर आशंका होने पर दोनों को खदेड़कर पकड़ा गया. इसके बाद पकड़ाये दोनों ने बता दिया कि चोरी की स्कूटी खरीदी है. वे इस काम को शौक पूरा करने के लिये करते हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर एक बेदी टेंट हाउस का रोहित करूवा उर्फ करछु और बिरसानगर जोन नंबर 6 पुलिया खटाल का अजय मुखी उर्फ बड़ा शामिल है. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल और रुपये की शौक के कारण चोरी की स्कूटी खरीदी है.
दोनों पर पहले से हैं कई मामले दर्ज
अजय और रोहित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ में पाया कि दोनों के खिलाफ पहले से ही कई थाने में आपराधिक मामला दर्ज है. इसमें अजय के खिलाफ बिरसानगर थाने में 19 फरवरी 2017 को, 20 दिसंबर 2018 को और बिरसानगर थाने में 5 जुलाई 2019 का मामला दर्ज है. इसी तरह से रोहित के खिलाफ परसुडीह थाने में एक अगस्त 2022 को चोरी का एक मामला दर्ज है.
इनकी बनी थी टीम
पूरे मामले का खुलासा करने के लिये पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनायी गयी थी. टीम में बिरसानगर के थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआइ नवल किशोर दास, दीपक कुमार दास, अभय कुमार सिंह, नकुल शर्मा, हवलदार रत्नाकर महतो, आरक्षी रामलखन भगत आदि की टीम बनी थी.