रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से सूचना दी गयी है. जमशेदपुर और चाईबासा में शनिवार की शाम 6 बजे के भीतर ही बारिश हो सकती है. रांची और रामगढ़ जिले में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. दौरान मेघ गर्जन के साथ ही वज्रपात और बारिश होने की आशंका व्यक्त की गयी है. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पर हवायें भी चल सकती है. मौसम विभाग की ओर से इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये खासकर किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्हें खेतों में जाने से मना किया गया है. साथ ही आम लोगों से कहा गया है कि वे बारिश के समय पेड़ के नीचे सहारा नहीं लें.
मौसम विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले में बारिश होने की संभावना व्यक्त करते ही दोनों जिले में मौसम अंगड़ाई लेने लगी है. लोगों को भी मौसम का मिजाज देखकर लग रहा है कि बारिश हो सकती है. बिना बारिश के लोग पिछले पांच दिनों से परेशान हैं.
उमस भरी गर्मी से परेशान हैं लोग
पिछले पांच दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. लोगों को भी लग रहा है कि इससे निजात पाने के लिये बारिश का होना आवश्यक है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार की सुबह ही घोषणा की गयी थी कि मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन उसके बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है. उसके हिसाब से ही मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.