बालासोर : बालासोर में हुये ट्रेन हादसे के बाद शनिवार की शाम पीएम मोदी घटनास्थल पर और अस्पताल में पहुंचे. यहां पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती रोगियों से भी बातचीत की और उनका हाल जाना. इस बीच उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को भी देखा. अस्पताल में उन्होंने लोगों से कहा कि घटना विचलित करनेवाला है. दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. बालासोर में पीएम मोदी काफी उदास दिख रहे थे.
हादसे में 261 से ज्यादा यात्रियों की हो चुकी है मौत
रेल हादसे में 261 से भी ज्यादा की संख्या में रेल यात्रियों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद अस्पताल में घायलों और मृतकों को परिजन बड़ी संख्या में पहुंचे हुये हैं. चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग हादसे के बारे में ही चर्चा कर रहे हैं. ट्रेन पर यात्रा करते समय कभी ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे. किसी को इसका आभास नहीं था.
रेलमंत्री और रेल जीएम कर रहे हैं कैंप
घटना के बाद सुबह से ही रेलमंत्री घटनास्थल पर कैंप किये हुये हैं. साथ ही वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर घटना का कारण क्या है. कैसे एक-एक कर तीन ट्रेनों हादसे का शिकार हो गयी. मरने वाले यात्रियों की संख्या में बराबर बढ़ोतरी हो रही है.
कैसे हुआ हादसा
ओड़िशा के बालासोर जिले में 2 जून की शाम हुई ट्रेन हादसे में अबतक 261 से ज्यादा की संख्या में ट्रेन यात्रियों की मौत हो चुकी है. घटना में 1000 से भी ज्यादा यात्री घायल हुये हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जांच में यह बात सामने आ रही है कि ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस ही नहीं लगा था. घटना के समय पहले से ही एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी. इस बीच ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. इस दौरान ट्रेन की 21 कोच बेपटरी हो गयी. कुछ कोच मालगाड़ी पर चढ़ गयी. इसी रेलखंड पर बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन भी आ गयी और कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गयी. इसके दो कोच बेपटरी हो गये.