जमशेदपुर : बालेश्वर रेल हादसे का प्रभाव टाटानगर स्टेशन से यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों पर भी पड़ रहा है. बालासोर तक यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. हालाकि रविवार को एक स्पेशल ट्रेन रेलवे की ओर से चलायी गयी है लेकिन इसका लाभ टाटानगर के रेल यात्रियों को नहीं मिल सका है. बालासोर रेल हादसे के बाद दर्जन भर बाहर के ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन होकर ही पास किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. टाटानगर स्टेशन पर पहले से ही प्लेटफार्म की समस्या है. उपर से ट्रेनों का बोझ और बढ़ गया है.
घोषणा के अनुसार निर्धारित प्लेटफार्म पर नहीं आ रही ट्रेनें
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जब किसी ट्रेन के आने की घोषणा की जाती है तब वह ट्रेन किसी और प्लेटफार्म पर पहुंच जाती है. ऐसे में रेल यात्रियों को प्लेटफार्म बदलकर जाने में भारी परेशानी हो रही है. टाटानगर स्टेशन के रेल अधिकारियों और कर्मचारी भी भारी परेशान हैं. स्टेशन के पूछताछ केंद्र में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
शव ढोने के लिये स्पेशल ट्रेन
हावड़ा-बालासोर के बीच रेलवे की ओर से यात्रियों के शवों को ढोने के लिये स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इलाज के बाद घर जानेवाले यात्रियों को भी स्पेशल ट्रेन का लाभ दिया जा रहा है. इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव सभी स्टेशनों पर दिया गया है.
हिजली-बालासोर के बीच ठप है ट्रेनों का परिचालन
बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद से हिजली से लेकर बालासोर स्टेशन तक यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. 175 किलोमीटर तक ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है. रेलवे लाइन की मरम्मत होने के बाद हावड़ा से बालासोर तक स्पेशल ट्रेन शनिवार की शाम से चलायी जा रही है. रविवार को भी एक जोड़ी ट्रेन हावड़ा से बालासोर के बीच चलाने की झंडी दी गयी है.