जमशेदपुर : घानचटानी मौजा कोलडीह थाना गोविन्दपुर अंचल जमशेदपुर जिला पूर्वी सिंहभूम में खेवटदार नंबर-3 मुण्डा कोल जीतेन हो की अध्यक्षता में 32 पटा आदिवासी वरांग क्षिति लिपि भाषा पठन-पाठन जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि खेवटदार धाड़ पीढ़ सरदार माणकी कोल लाखो हेम्ब्रम नें 32 पटा वरांग क्षिति लिपि जागरूकता सभा को संबोधित करते हुए विषेश जानकारी दी. जागरुकता के बाद झारखंड में प्रथम राज्य भाषा की मांग करने का निर्णय लिया गया.
बैठत में धन्यवाद ज्ञापन बुधूराम हेम्ब्रम ने किया. मौके पर मुख्य रूप से गोलाराम हेम्ब्रम, अर्जुन हो, लुखना होनहागा, सौरभ हेम्ब्रम, चांदनी हो, सुन्दरी हो, श्रीमती हेम्ब्रम, राजू उगरसांडी, डाक्टर हो, राजा उगरसांडी, बिपीन मुण्डा, लक्ष्मी हो, मघूसुदन समाड, सुनील तोपनो, मानीषा हो, कालन हेम्ब्रम कूनी हो, रिंकी उग्रसांडी आदि मौजूद थे.