जमशेदपुर : रामदेव बगान के रहने वाले रोहित कुमार और रौनक अपनी बाइक से बुधवार की शाम को सिदगोड़ा की तरफ जा रहे थे। इस बीच ही सिदगोड़ा 28 नंबर रोड के पास बाइक एक गाय से टकरा गई। घटना के समय दोनों बाइक सवार गिर गए और उन्हें काफी चोटें आई है। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने दोनों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों को शरीर के कई हिस्से पर चोटें आई है।