चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल डैम के पास स्थित गांगुडीह फुटबॉल मैदान में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन की ओर से आक्रोश जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान आदिवासी समाज के आरक्षण पर कुठाराघात करने की कोशिश का जोरदार विरोध किया गया. साथ ही, समाज के लोगों को अपने अधिकार और अस्तित्व की रक्षा के लिए आपसी एकजुटता का आह्रवान किया.
पारंपिक हथियारों से लैश होकर जुटे समाज के लोग
इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चांडिल अनुमंडल अंतर्गत गांगुडीह फुटबॉल मैदान में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के बैनर तले आक्रोश जनसभा का आयोजन किया है. इससे पहले रैली की शक्ल पारंपरिक हथियारों से लैश होकर चांडिल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आदिवासी समाज के लोग यहां पहुंचे और इस आक्रोश सभा में शामिल हुए. इसमें महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल रही. इस मौके पर संगठन के श्यामल मार्डी, भोला सिंह सरदार, जिला पार्षद जयंती लाल बेसरा सहित काफी संख्या में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित हुए. सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज के आरक्षण पर कुठाराघात करने की कोशिश का जोरदार किया. साथ ही, अपने हक- अधिकार और अस्तित्व की रक्षा के लिए आपसी एकजुटता का आह्वान किया गया.
कहा-इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
आदिवासी समाज के लोगों ने यह भी कहा कि कुछ लोग समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने में जुटे हुए हैं, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आदिवासी समाज के लोग अपने हक और अधिकार की लड़ाई आगे भी लड़ने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की जांच का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट