रांची : बेजुबान जानवरों के मदद के लिए पहल करने वाले लोगों के लिए राजधानी रांची में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह सम्मान समारोह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए रहा, जो तन मन और धन से जानवरों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. साथ ही, उनकी मदद के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. कार्यक्रम में आए समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति और एनिमल लवर उमेश प्रसाद ने बताया कि इंसानों को जानवरों के प्रति लगाव तो राहता ही है, खासतौर पर बच्चों को जानवरों के प्रति विशेष लगाव रहता है. विशेष तौर पर लावारिस जानवरों के देखरेख के प्रति विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है और जो संस्था जानवरों के देखरेख के प्रति पहल करती है वह वास्तविक रूप से धन्यवाद का पात्र है. इस सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, इस अवसर पर बेजुबान जानवरों की मदद के लिए पहल करनेवाले कई एनिमल लवर को सम्मानित किया गया.