जमशेदपुर : पटमदा के सुरदा बांसकटा गांव की रहनेवाली पंचमनी सबर (55) ने बेहतर इलाज के अभाव में सोमवार को एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया. पंचमनी के पति किस्टो सबर ने बताया कि पंचमनी को खून की कमी की शिकायत थी. आर्थिक तंगी के कारण वह पत्नी का इलाज नहीं करवा पा रहे थे. रविवार को उसकी हालत बिगड़ने पर एमजीएम अस्पताल में शाम 7 बजे भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही सोमवार को दिन के 12.30 बजे पंचमनी ने दम तोड़ दिया.
किस्टो ने बताया कि पत्नी को रविवार को अस्पताल में एक बोतल खून और दो बोतल पानी चढ़ाया गया था. सोमवार को भी उसे खून चढ़ाने की जरूरत थी. इस बीच ही अचानक से पंचमनी ने दम तोड़ दिया. एमजीएम अस्पताल में किस्टो की बेटी जयंती सबर भी पहुंची हुई थी. जयंती ने बताया कि खेती से ही उनका घर परिवार चलता है.
घेरे हुये है आर्थिक तंगी
किस्टो सबर का कहना है कि वे आर्थिक तंगी से परेशान हैं. अगर घर में पैसा होता तो वे अपनी पत्नी का इलाज किसी निजी अस्पताल में करवाकर बचा लेते. वहीं सबर परिवार को जिला प्रशासन की ओर से मदद करने का प्रावधान भी है, लेकिन किसी तरह की मदद किस्टो को नहीं मिली है.