जमशेदपुर : साकची के रामगढ़िया में हॉल में आयोजित शादी समारोह में जुस्को के सुरक्षा गार्ड अजय शुक्ला ने ही जेवर और नकदी की चोरी की थी. अजय शुक्ला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू ले आउट का ही रहनेवाला है. इसका खुलासा सोमवार को गोलमुरी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी सुमित अग्रवाल ने किया. मौके पर साकची थाना प्रभारी संजय कुमार भी मौजूद थे.
पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद था. इसके बाद पुलिस ने फुटेज को खंगाला और आरोपी तक पांच दिनों के भीतर ही पहुंच गयी. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने चोरी की बात को स्वीकार कर लिया. अजय ने पुलिस को बताया कि वह शादी समारोह में खाना खाने के बाद यह देख रहा था कि शादी में मिलनेवाला जेवर और रुपये को कहां रखा जा रहा है. सभी सामान को एक बैग में रखा गया था. मौका पाकर वह बैग को ही लेकर फरार हो गया था.
ये हुआ बरामद
नकद 51,850 रुपये के अलावा सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, एक जोड़ा हाथ का कंगन, एक जोड़ा झुमका, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया है.
हथियार रखने में पहले भी गया था जेल
सुरक्षा गार्ड अजय शुक्ला के बारे में एसएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि वह पहले भी सीतारामडेरा थाना से जेल गया है उसके खिलाफ 26 जून 2017 को हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस का कहना है कि वह नशे का आदि है. मामले का उद्भेदन करने में साकची थाना प्राभारी संजय कुमार, एसआइ कामता कुमार, एसआइ दीपक कुमार मौर्य, जितेंद्र राम आदि की टीम बनायी गयी थी.