जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना रोड के निकट घाटशिला मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक भारी वाहन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। घटना अहले सुबह की होने के कारण घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलने पर एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची थी और क्षत-विक्षत शव बरामद करके एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची। एमजीएम पुलिस का कहना है कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
महिला के पास से कुछ बरामदगी नहीं
मृतक महिला के पास से कुछ भी बरामद नहीं होने के कारण पुलिस को महिला का पता लगा पाने में कठिनाई हो रही है। घटना में महिला का सिर के अलावा शरीर का अन्य हिस्सा भी बुरी तरह से कुचला हुआ है।