रांची : झारखंड में इस बार मॉनसून 15 से 18 जून के भीतर प्रवेश करने की संभावना है. अपने तय सीमा के एक सप्ताह लेट से मॉनसून केरल तट पर टकरा गया है. अब मॉनसून का प्रभाव देखा जाने लगा है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून केरल पहुंच गया है. शुरूआती दौर में इसका प्रभाव कम रहेगा. इस बार मॉनसून ने एक सप्ताह लेट से दस्तक दी है. इस कारण से देश के अधकांश शहरों के लोग प्रचंड गर्मी से परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें : 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, 50 घंटे से काम कर रही है रेस्क्यू टीम
एक जून से मॉनसून देता था दस्तक
इसके पहले तक की बात करें तो सामान्य रूप से मॉनसून एक जून को ही दस्तक दे देता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. अब 7 से 10 दिनों के बाद मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर जायगा. इसके साथ ही 15 जून को गुजरात में, बिहार में, झारखंड में, छत्तीसगढ़ में और मध्यप्रदेश में पहुंच जायेगा. 20 जून तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहुंचेगा. 25 जून को कश्मीर, उत्तराखंड और दक्षिण पश्चिम में पहुंचेगा. 30 जून तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में प्रवेश करेगा.
10 जून के बाद बदलेगा झारखंड का मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि 10 जून के बाद झारखंड के मौसम का मिजाज बदलेगा. इसके बाद बादल छायेंगे और बारिश भी हो सकती है. 12 से 14 जून के बीच राज्य के कई हिस्से में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इलमें मध्य भागों और उत्तरी पूर्वी इलाका शामिल है.
इसे भी पढ़ें : 4 साल की मासूम से 55 साल का वृद्ध ने किया दुष्कर्म