बालासोर : बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद रेल यात्रियों के शवों को बहनगा स्कूल में रखा गया था. उस स्कूल के दृश्य टीवी पर देखने के बाद अब स्कूली बच्चे इस स्कूल में नहीं पढ़ना चाहते हैं. स्कूल समिति की मांग पर अब इस स्कूल को तोड़कर नया स्कूल भवन बनाने का आदेश राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने दिया है. इसके बाद से स्कूल भवन को तोड़ने का भी काम शुरू कराया गया है.
अभिभावकों, स्कूली बच्चों और स्कूल समिति की मांग को ध्यान में रखते हुये सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन की एक टीम ने स्कूल भवन का जायजा लिया था. इस दौरान पाया कि स्कूल 65 साल पहले बनी थी. भवन भी जर्जर अवस्था में है. यह कभी भी गिर सकती है. इसके बाद ही स्कूल भवन को फिर से बनाने का निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है.
आध्यात्मिक कार्यक्रम कराने का निर्णय
इस स्कूल के बच्चों के मन से डर निकालने के लिये आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही अनुष्ठा कराने की भी योजना बनायी गयी है. ट्रेन हादसे के बाद स्कूल के बच्चे और एनसीसी कैडेटों को भी बचाव कार्य में लगाया गया था.