रांची : कदमा में सौहार्द बिगाड़ने के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने के खिलाफ शनिवार को जमशेदपुर और रांची के सामाजिक संगठनों के लोगों ने रांची राजभवन पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का मुख्य मुद्दा जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार को हटाने की थी. इस दौरान वक्ताओं ने भी कहा कि जबतक एसएसपी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
धरना में भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा कि आज झारखंड में हिन्दुओं को दबाने का काम किया जा रहा है. आज हिन्दुओं को देखने वाला कोई नहीं है. ऐसे में हिन्दुओं को एकजूट होने की जरूरत है. एकजुटता के बाद ही झारखंड और भारत सुरक्षित रह सकेगा.
प्रवीण सिंह ने कहा- ज्ञापन सौंपने गया था और जेल भेज दिया
धरना में प्रवीण सिंह ने कहा कि कदमा की घटना में एक व्यक्ति ज्ञापन सौंपने के लिये गया हुआ था और उसे ही जेल भेज दिया गया. प्रवीण सिंह ने कहा कि आज धार्मिक स्थलों पर हमला किया जा रहा है. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने षडयंत्र के तहत भाजपा नेता अभय सिंह को फंसाने का काम किया है. उन्होंने साफ कहा कि जबतक एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
मंत्री के ईशारे पर 22 लोगों को छोड़ दिया
भैरव सिंह ने कहा कि कदमा की घटना के बाद अभय सिंह के अलावा अन्य 22 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता के ईशारे पर सभी 22 लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया. कदमा में बजरंगबली के झंडे पर मांस का टूकड़ा बांध दिया गया था. इसके खिलाफ आवाज उठानेवालों को ही जेल भेजने का काम किया जा रहा है. झारखंड की हेमंत सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.