जमशेदपुर : गोविंदपुर के लोगों के अनुरोध पर 12 जून को गोविंदपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया है. जनता दरबार में खुद जिले की डीसी विजया जाधव मौजूद रहेंगी. डीसी के आने के पहले ही गोविंदपुर के लोग इलाके की समस्याओं का संग्रह कर चुके हैं. वे अपनी समस्याओं से डीसी को घेरेंगे और समाधान करने की भी मांग करेंगे.
जनता दरबार में लोग झूला पुल का भी मुद्दा उठेगा. इस पुल के लिये 2018 में सबकुछ हो गया था. पुल निर्माण के लिये सामान भी गिराया गया था. यह काम अन्ना चौक से लेकर शेषनगर काली मंदिर थीम पार्क तक होना था. इसके बाद सामान को आखिर क्यों उठा लिया गया और काम क्यों शुरू नहीं किया गया. इसका जवाब भी बस्ती के लोग मांगेंगे.
पानी की भी है समस्या
गोविंदपुर में पानी की भी समस्या है. लोगों का कहना है कि सप्लाइ पाइप लाइन से गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है. लोगों का कहना है कि सिपेज के कारण इस तरह की समस्या हो रही है, लेकिन इसका समाधान भी किया जाना चाहिये. पानी का कनेक्शन के लिये 4-5 साल पहले रसीद कटवाने के बाद भी विभाग की ओर से अभी तक लोगों को कनेक्शन देने का काम नहीं किया गया है.
कंपनियों के बीच है फिर भी गंदगी का अंबार
गोविंदपुर के लोगों का कहना है कि यह इलाका पूरी तरह से कंपनियों के बीच ही बसा हुआ है बावजूद यहां पर गंदगी का अंबार है. इसकी साफ-सफाई तक नहीं की जाती है. गोविंदपुर की समस्याओं को बस्ती के लोगों के साथ-साथ भोजपुरी संघ के लोग भी पुरजोर तरीके से उठायेंगे.