जमशेदपुर : गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर गार्डर बदलने और संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का काम कराये जाने को लेकर रेलवे की ओर से रविवार को ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के कारण इस रेलखंड की कुल 8 यात्री ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. इसमें टाटा-हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. ट्रेनों को रद्द किये जाने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. साथ ही टाटा-हवड़ा रेलखंड पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
रेलवे की ओर से रविवार की सुबह 9.15 बजे से ही ब्लॉक लिया गया है. रेलवे की ओर से एक दिन पहले ही ब्लॉक लेने और ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने की सूचना दे दी गयी थी. बावजूद अधिकांश यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी और वे समय पर सुबह 6 बजे के पहले ही स्टील एक्सप्रेस पर यात्रा करनेके लिये टाटानगर स्टेशन पर पहुंच गये थे. यहां पर उन्हें जानकारी मिली कि ट्रेन रद्द है तब यात्रियों ने टिकट के रुपये रिफंड ले लिये.
कम पर गया प्लेटफार्म
रेलवे की ओर से ब्लॉक लिये जाने और ट्रेनों को रद्द किये जाने के कारण टाटानगर स्टेशन का प्लेटफार्म ट्रेनों के लिये कम पड़ गया था. ट्रेनों को निर्धारित समय से घंटों विलंब से छोड़े जाने कारण ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लेने में परेशानी हुई. रेल कर्मचारियों और रेल अधिकारियों को परेशानी हुई.