जमशेदपुर : रांची मौसम विभाग की ओर से (पूर्वी सिंहभूम) जमशेदपुर में शाम पांच बजे के भीतर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. यह अनुमान दिन के 1.57 बजे मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. कहा गया कि तीन घंटे के भीतर ही बारिश हो सकती है. बारिश होने की संभावना जमशेदपुर के अलावा सिमडेगा और जामताड़ा जिले में भी व्यक्त की गयी है.
रांची मौसम विभाग की ओर से आशंका का सूचना मिलते ही येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने के लिये कहा गया है. रांची मौसम विभाग की ओर से आग्रह किया गया है कि इस बीच तीनों जिले के लोग सतर्क और सावधान रहें. इस बीच सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ के नीचे शरण नहीं लें. बिजली खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में नहीं जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
करीब आ गया है मॉनसून
भारत मौसम विभाग की ओर से एक सप्ताह पहले ही सूचना दे दी गयी थी कि 12 जून से मॉनसून का प्रभाव झारखंड में पड़ने लगेगा. 12 जून को भी बारिश होने की आशंका व्यक्त की गयी थी. उमस भरी और चिल-चिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है.