सरायकेला : तिरूलडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र में हथियार लहराने और लोगों को चमकाने की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने आरोप को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा सोमवार को एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों के समक्ष किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह तिरूलडीह थाना क्षेत्र के सिरकाडीह का रहनेवाला है और उसका नाम योगेंद्र साव उर्फ मोटू साव है. जांच के क्रम में पुलिस ने उसके पास से लोडेड देशी कट्टा ओर एक जिंदा गोली भी बरामद किया है.
रविवार की शाम तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार लहराते हुये और लोगों को चमकाते हुये सिरकाडीह से खटाल रोड से तिरूलडीह की तरफ पैदल जा रहा है. इसके बाद थाना प्रभारी ने कालिन्दी बस्ती खटाल के पास आरोपी को देखा. पुलिस को देख मोटू भागने लगा. पीछा करने के क्रम में ही वह जमीन पर गिर गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.