Chaibasa : चक्रधरपुर नगर परिषद की ओर से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के सामने एनएच-75 सड़क मार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अस्पताल के सामने अवैध रूप से लगाये गए दुकानों को नगर परिषद् के कर्मचारियों द्वारा बलपूर्वक हटाया गया. इससे पहले अनुंडल अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद् के द्वारा सूचना जारी की गई थी. इस कारण कई दुकानदारों ने खुद ही अपनी दूकानें अनुमंडल अस्पताल के सामने से हटाकर सरकारी जमीन को खाली कर दिया था. हालांकि, काफी दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया था. इसे लेकर ही यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक ने किया.
नगर परिषद के कर्मियों के साथ बहसबाजी
इस दौरान दुकानदारों के साथ नगर परिषद के कर्मियों की बहस भी हुई. लेकिन नगर परिषद् के कर्मियों ने किसी की भी एक नहीं सुनी और जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. साथ ही, सरकारी जमीन को खाली करते चले गए. कुछ जगहों पर अतिक्रमण करने वालों ने खुद से अपनी दूकान हटा ली, जिसके कारण नगर परिषद को ज्यादा बल प्रयोग नहीं करना पड़ा. सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर सरकारी आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण करने वालों को पहले ही इसको लेकर सूचित कर दिया गया था.
कार्रवाई से लोगो में नाराजगी
दूसरी ओर, प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी भी देखी गई. उनका कहना था कि सरकार को पहले गरीबों के लिए सोंचनी चाहिए थी. लोगों ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा कई गलत निर्माण किया जाता है लेकिन उस पर कभी भी बुलडोजर नहीं चलता है. सिर्फ उन गरीबों पर प्रशासन का डंडा चलता जो मेहनत मजदूरी कर कमाकर खा रहे हैं. यहां बता दें कि इससे पहले भी चक्रधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा चुका है. इसे लेकर लोगों में पहले से भी नगर निगम और प्रशासन के प्रति नाराजगी का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-पटना-रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का हुआ ट्रॉयल रन