जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर का तापमान 43 डिग्री पर स्थिर हो गया है. रांची मौसम विभाग की माने तो मंगववार को यह तापमान राज्यभर में सबसे अधिक है. झारखंड के सभी जिले की बात करें तो किसी का भी तापमान 43 डिग्री को नहीं छू पाया है. सोमवार की शाम को भी जमशेदपुर का तापमान 43 डिग्री पर ही था. जबकि सुबह के समय 43.2 डिग्री पर तापामान पहुंच गया था. मंगलवार को अगर शाम तक मौसम में बदलाव नहीं आता है कि तापमान बढ़ सकता है. झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को अबतक राहत नहीं मिली है. सोमवार को ऐसा लग रहा था जैसे बारिश होगी, लेकिन बूंदा-बांदी से ही लोगों को संतोष करना पड़ा था.
राजधानी रांची की बात करें तो वहां का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री पर है. रांची के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. चाईबासा का 42.8 डिग्री, पश्चिमी सिंहभूम का 42.5 डिग्री, डालटेनगंज का 42.2 डिग्री, बोकारो का 40.1 डिग्री, गढ़वा जिले का 41.9 डिग्री, चतरा का 39.7 डिग्री, देवघर का 38.2 डिग्री, गिरिडीह का 39.2 डिग्री, गोड्डा जिले का 38.1 डिग्री, गुमला का 39.9 डिग्री, हजारीबाग का 38.8 डिग्री, खूंटी जिले का 39.5 डिग्री है.