ओड़िशा : ओड़िशा राज्य के ढेंकनाल में स्थित टाटा स्टील के पावर प्लांट में मंगलवार को गैस रिसाव से 19 मजदूर घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में 6 मजदूर 40 फीसदी तक जल गये हैं. जो अत्यधिक जले हुये हैं उन्हें आइसीयू में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है.
गैस रिसाव की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिन के एक बजे की है. प्लांट के निरीक्षण का कार्य अधिकारी कर रहे थे. इसके लिये इंजीनियर और सुपरवाइजरों को भी लगाया गया था. इस बीच ही अचानक से हादसा हो गया. घटना मेरामंडली प्लांट के हॉट रोलंड कोयल पैक्ट्री के ब्लास्ट फर्नेस की है.
घायलों में इंजीनियर भी हैं शामिल
घायलों के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें इंसपेक्शन करने वाले इंजीनियर भी शामिल हैं. घटना के बाद टाटा स्टील की रेस्क्यू टीम ने सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया. घायलों को कटक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वाल्व फटने से हादसा
घटना के बार में ढेंकनाल एसपी ज्ञानरंजन महापात्रा का कहना है कि वाल्व था. इसमें गर्म पानी जाता है. इस बीच ही वाल्व अचानक से फट गया और हादसा हो गया. वाल्व फटते ही मजदूरों पर गैर के छिंटे पड़े और वे झुलस गये. हादसे के बाद टाटा स्टील के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है.