चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू साप्ताहिक हाट बाजार में 14 जून 2019 को हुए नक्सली घटना के चार साल पूरा होने पर बुधवार को तिरुलडीह थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान घटना में शहीद सभी पांचों पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान थाना में पदस्थापित जवानों, अधिकारियों एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने घटना में शहीद सभी पांचों पुलिसकर्मियों के चित्र पर बारी-बारी श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही, इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया. कार्यक्रम में तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने घटना में शहीद जवानों को नमन करते हुए समाज से भटके हुए लोगो को समाज के मुख्यधारा में लौटने की अपील की. मालूम हो कि 14 जून 2019 को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक हाट बाजार में नक्सलियों ने पुलिस गश्ती पर धावा बोलकर इस घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में दो एएसआई और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं, नक्सलियों ने पुलिस जवानों का हथियार भी लूट लिया था और फरार हो गए थे. इस घटना में शामिल अबतक एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, कांड का मास्टरमाइंड महाराज प्रामाणिक ने झारखंड पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मौके पर थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि आज थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को बारी बारी से श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया.
ये रहे मौजूद
मौके पर एएसआई हरदेव पासवान, एएसआई अशोक कुमार मिंज, हवालदार सागर हेम्ब्रम, हवलदार दीपक एक्का, हवलदार अवध किशोर दुबे, कुकड़ू प्रखंड के उप प्रमुख मो. एकराम, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, छात्र नेता विकास ठाकुर, चौड़ा के उप मुखिया लाल मोहम्मद अंसरी, वार्ड सदस्य समेद आंसरी, सैयद अंसरी, निजाम अंसरी, कैलाश साव, दीपक कुमार गोप, रामपद गोप, प्यारेलाल कुमार सहित अन्य ग्रामीण एवं तिरुलडीह थाना के पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला-कांड्रा मेन रोड पर हाईवा पलटा