Ranchi : राजधानी रांची के तुपुदाना में प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने की वारदात को पीएलएफआई उग्रवादी निरंजन बांडो ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. रांची पुलिस ने इस डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को धर-दबोचा है. उन्होंने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
तेज धारदार हथियार से की गई थी हत्या
घटना 13 नवंबर 2021 की रात की है. बताया जाता है कि उस सर्द रात को नया हुलहुंडू निवासी विवेक और उसकी गर्लफ्रेंड पूजा रिंग रोड के किनारे मैदान में गए थे. वहीं, आरोपियों ने इन दोनों की दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से तेजधार वाले हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. साथ ही, घटना के शिकार युवक की नई केटीएम बाइक लेकर हत्यारे भाग निकले थे. इस संबंध में तुपुदाना ओपी में मृतक विवेक की मां मिनी देवी ने मामला दर्ज करवाया था. उसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.
निरंजन बांडो की हो चुकी है मौत
राजधानी के इस चर्चित और सनसनीखेज वारदात का खुलासा रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन ने किया. जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें रवि, आयुष और दानियल शामिल है. वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी निरंजन बांडो की मौत हो चुकी है. इधर, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना के शिकार युवक की केटीएम बाइक भी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र से बरामद करने में सफलता पाई है.
इसे भी पढ़े-Chandil : कुकड़ु की नक्सली घटना में शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए किया गया नमन