Ranchi : बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक अब 23 जून को होगी. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अखिलेश यादव समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक को लेकर झारखंड में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. साथ ही, पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. एक ओर राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा के नेता इस बैठक को हवा-हवाई बता रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी दल के नेता इस बैठक को भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एक मजबूत स्ट्रेटजी बता रहे हैं.
पहले 12 जून को होनेवाली थी बैठक
पहले यह बैठक 12 जून को होनी थी, लेकिन अब बैठक का आयोजन 23 जून को करने का निर्णय लिया गया है. विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेताओं की सहमति से बैठक की नई तारीख तय हुई है. इस बैठक में लेफ्ट के नेता भी शामिल होंगे. इनमें सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य जैसे नाम शामिल हैं.
नीतीश कुमार की पहल पर हो रहा आयोजन
बता दें कि विपक्षी एकजुटता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. नीतीश कुमार सितंबर-2022 से विपक्षी दलों को जोड़ने के लिए यात्राएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो झारखंड भी आए थे और यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. उसके बाद ही आगामी चुनाव के पहले विपक्षी एकता को मजबूत बनाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-झारखंड में पड़ा बिपरजॉय महातूफान का प्रभाव?