Chaibasa : सिंहभूम लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के संगठन से ही उम्मीदवार होगा. बाहर से किसी को नहीं लाया जाएगा. यह कहना है भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल का. दो दिवसीय दौरे पर पश्चिमी सिंहभूम पहुंचे रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल ने चाईबासा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए यह बातें कहीं. दरअसल उनसे पूछा गया कि सिंहभूम लोक सभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के कोटे से गीता कोड़ा सांसद हैं. भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव में अपने संगठन से ही उम्मीदवार उतारेगी या बाहर से प्रत्याशी को लाया जाएगा. इसी सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि हमारा उम्मीदवार संगठन से ही होगा. बाहर से किसी को नहीं लाया जाएगा. इस मौके पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई और भाजपा नेता जेबी तुबिद भी उपस्थित थे.
ब्रिटेन में दिये गए बयान को लेकर राहुल गांधी रहे निशाने पर
इस दौरान रेल राज्य मंत्री ने ब्रिटेन में भारत के बारे में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रशंसा हो रही है, वहीं राहुल गांधी विदेश में जाकर हमारे लोकतंत्र पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब कहां क्या बोलते हैं, यह किसी को समझ में नहीं आता है. यदि उन्हें अपने देश के बारे में कुछ बोलना ही है तो यहां बैठकर चर्चा करनी चाहिए. विदेश में जाकर देश की बदनामी करना अच्छी बात नहीं है. वहीं, इस मौके पर रेल राज्य मंत्री ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं पर कहा कि समस्या का हल निकालने के लिए लगातार कोशिश हो रही है.
मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
इस दौरान रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबो के लिए काम किया है और आगे भी करेगी. एससी-एसटी के लिए विशेष तौर पर काम हुआ है. हमारे मंत्री परिषद में एससी-एसटी और ओबीसी मिलाकर करीब 60 प्रतिशत लोग हैं. इससे साफ पता चलता है कि हमारी सरकार ने 9 साल में सबका साथ सबका विकास को लेकर काम किया है.