पटना : पटना में पेशी के लिये वैन से लेकर जा रही 43 कैदियों में से 3 कैदी पुलिस की आंखों पर मिर्ची पाउडर रगड़कर गुरुवार को भाग गये. घटना के बाद पुलिस हाथ मलती रह गयी और तीनों कैदी फरार हो गये. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज मोड़ के पास की है. घटना के समय सड़क पर जाम की समस्या बनी हुई थी.
जब पुलिस की ओर से कैदी वैन को बीएन कॉलेज की तरफ लेकर कोर्ट लेकर जाया जाया रहा था, तब वहां पर जाम की समस्या बनी हुई थी. जाम को साफ कराने के लिये कैदी वैन से तीन पुलिसवाले उतर गये थे. इस बीच ही मौके का फायदा उठाते हुये तीन कैदी भी उतर गये और पुलिस की आंखों पर मिर्ची पाउडर रगड़ दिया और वहां से फरार हो गये.
ये कैदी भागे
भागनेवाले कैदियों के बारे में बताया गया कि सोनु शर्मा, नीरज चौधरी और सोनु कुमार शामिल है. इसमें से सोनु कुमार के बारे में पुलिस का कहना है कि वह इसके पहले भी पुलिस की हिरासत से भाग चुका था. कैदियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था.
तीनों कैदियों की होनी थी पेशी
भागने वाले तीनों कैदियों के बारे में बताया गया कि उनकी सिविल कोर्ट में पेशी होनेवाली थी. सभी कैदी फुलवारी शरीफ जेल में बंद थे. पेशी के कारण ही उन्हें कैदी वैन से सिविल कोर्ट पुलिस लेकर जा रही थी.
पूर्व नियोजित तो नहीं थी घटना
वैन से कैदियों के भाग जाने की घटना कहीं पूर्व नियोजित तो नहीं थी. इस बात की भी जांच की जा रही है. आखिर मिर्ची पाउडर कैदियों के पास से कहां से आया. रास्ते में बीएन कॉलेज मोड़ के पास जाम की समस्या क्यों उत्पन्न हुई थी. कहीं ऐसा तो नहीं कि प्लान कर फिल्म की कहानी जैसा सीन क्रियेट किया गया. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.