गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में ड्रग्स की तलाश में एक झोपड़ी में छापेमारी करने के लिये गयी पुलिस को एक लोहे का बक्सा से नकद 12.80 लाख रुपये मिला. इसके बाद पुलिस ने जब झोपड़ी के बाकी हिस्से की तलाशी ली तब वहां से चांदी और सोने के करीब 5 किलो 370 ग्राम जेवर भी बरामद हुआ. नोटों की बात करें तो 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नोट शामिल हैं. घटना के बाद पुलिस ने झोपड़ी में रहनेवाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पूरे प्रकरण में पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि पुलिस को टीम महिला के बारे में यह शिकायत मिल रही थी कि वह ड्रक्स की खरीद-बिक्री करती है. इसी सूचना की टोह लेने के लिये पुलिस टीम छापेमारी के लिये पहुंची हुयी थी.
बक्सा में नकदी देख भौंचक रह गयी पुलिस
छापेमारी के समय बक्सा में ड्रग्स के बजाय नोटों को देखकर पुलिस भौंचक रह गयी. नोट बरामद होने के बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ भी की, लेकिन उसने रुपये का संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसक बाद ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.