मुंबई : पहली बार रूपहलने पर्दे पर रामायण को आधुनिक बनाकर शुक्रवार को दर्शकों के बीच परोसा गया है. डायरेक्ट ओम राउत का जायजा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. आदिपुरुष ने पहले दिन ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है. इस फिल्म ने पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. ओम राउत की रामायण पर बेस्ड फिल्म आदिपुरुष के लिये आलोचनायें भी खूब मिल रही है. प्रभाष, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ने जिस तरह से पहले दिन कमायी की है उससे तो यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिये यह बिल्कुल ही नया रिकार्ड होगा.
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आदिपुरुष ने नेट इंडिया कलेक्शन 86.75 करोड़ रुपये है. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो 102 करोड़ को भी पार कर गया है. इसका मतलब यह है कि आदिपुरुष ने 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन जुटाया है. इसके पहले इस रिकार्ड को शाहरुख पठान ने तोड़ा था. उसकी पहले दिन की कमायी 68 करोड़ रुपये था.
तेलुगू इंडस्ट्री में प्रभाष का है अलग बेस
फिल्म में राम का किरदार निभानेवाले प्रभाष की बात करें तो वे साउथ के हैं और तेलुगू में उन्होंने अपनी अलग बेस बनायी है. इस बात को उन्होंने आदिपुरुष से एक बार फिर से साबित कर दिखाया है.
तेलुगू वर्जन ने 10 करोड़ ज्यादा की है कमायी
आदिपुरुष के तेलुगू वर्जन ने हिंदी के मुकाबले 10 करोड़ रुपये की ज्यादा कमायी की है. तेलुगू वर्जन से नेट 10 करोड़ रुपये ज्यादा कलेक्शन किया है.
सैफ बने हैं रावण
आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण की भुमिका में नजर आ रहे हैं. इसी तरह से कृति सेनन सीता बनी हैं. फिल्म में राम और सीता के रूप में फिल्माये गये कई दृश्यों को लेकर आलोचनायें भी हो रही है. बावजूद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.