रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से रविवार की सुबह 7.30 बजे से ही बारिश होने का पूर्वानुमान लगाने का काम किया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से सुबह 7.32 बजे यह सूचना दी गयी थी कि एक से तीन घंटे के भीतर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. साथ ही गर्जन के साथ तेज हवायें भी चल सकती है. मौसम विभाग के घोषणा के 8 घंटे होने वाले हैं, लेकिन बारिश का कहीं पर भी कोई अता-पता नहीं है.
रांची मौसम विभाग की ओर से रविवार को यह कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. ठीक दो दिनों के बाद तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की गिरावट भी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है.
थोड़ा गिरा है जमशेदपुर का तापमान
मौसम विभाग की ओर से सुबह 10 बजे जारी किये गये जानकारी के अनुसार जमशेदपुर शहर के तापमान में रविवार को थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गयी है. बताया गया है कि जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री है. राजधानी रांची की बात करें तो यहां का तापमान 40.8 डिग्री पर है.
गोड्डा जिले का तापमान है सबसे ज्यादा
राज्यभर के तापमान की बात करें तो गोड्डा जिले का तापमान 46.5 डिग्री पर पहुंच गया है. इसी तरह से डालटेनगंज का 44.8 पर और देवघर का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री दर्ज किया गया है. पलामू जिले की बात करें तो इस जिले का भी तापमान 44.7 डिग्री पर है. रामगढ़ जिले का तापमान 43 डिग्री के पार है.