जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर के रहनेवाले मो. नौशाद के घर पर शनिवार की आधी रात को किसने गोली चलायी. परिवार के लोगों का कहना है कि उनका किसी के साथ दुश्मनी नहीं है. रात के 2.30 बजे देखा कि खिड़की का शीशा टूटा हुआ है. तब भी परिवार के लोगों को गोली चलने का अहसास नहीं हुआ था. रविवार की सुबह जब परिवार के लोग किचन में गये तब देखा कि खोखा गिरा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी उलीडीह थाने पर जाकर दी.
घटना के बाद नौशाद का कहना है कि उनके घर में इसके पहले चोरी की घटना हो चुकी है. गले से सोने की चेन की भी छिनतई हो चुकी है. अब तीसरी बार उनके घर पर फायरिंग की गयी है. आखिर उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है कि कौन परिवार के सदस्यों को परेशान करने का काम कर रहा है. नौशाद साकची में चाय की दुकान चलाते हैं. इसी से घर परिवार चलता है.
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की टोह ले रही है पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलते ही उलीडीह पुलिस की ओर से आस-पास में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की जानकारी लेकर बदमाशों की टोल लेने का प्रयास कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं आया है.