पटना : बिहार में दबंगई की किस्सा आये दिनों सामने आते रहते हैं, लेकिन मजदूरी मांगने पर तीन साल के बच्चे को गोली मारने का शायद यह पहला मामला सोमवार की सुबह सामने आया है. बच्चे को गोली मारने के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने मजदूर और उसके परिवार के चार सदस्यों की घर पर ही लाठी और डंडे से खूब पीटा. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना में बिहार के नालंदा के पूर्व वार्ड पार्षद दिवाकर सिंह को आरोपी बनाया गया है. मजदूर संतोष राम का कहना है कि वे दिवाकर सिंह के घर पर मवेशियों को चारा देने का काम करते हैं. उन्हें कई माह से मजदूरी नहीं दी गयी थी. सोमवार की सुबह उनका कसूर सिर्फ इतना ही था कि उन्होंने मजदूरी मांग दी थी.
मजदूरी मांगते ही चलायी गोली
संतोष राम ने जैसे ही मजदूरी मांगी थी कि दिवाकर सिंह अपने घर से पिस्टल लेकर आया और उनके तीन से बच्चे अर्भी कुमार को गोली मार दी. घटना में गोली बच्चे के पैर पर लगी है. इतना से भी जब वार्ड पार्षद का जी नहीं भरा तो पूरे परिवार के सदस्यों ने चार लोगों की लाठी और डंडे से बेरहमी से पिटायी कर दी.
ये हुये हैं घायल
घायलों में अर्भि कुमार के अलावा जानकी देवी, सुनैना देवी और संतोष का भाई अनिल कुमार शामिल हैं. घटना गढ़पार देकुली घाट के पास की है. इधर घटना के बार में डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी ने कहा कि मजदूरी मांगने पर गोली मारने की बात सामने आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में चल रहा है. आरोपी समाचार लिखे जाने तक फरार है.