बिहार : छपरा में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की रात के 1.30 बजे के आस-पास अपने घर पर सो रहे भाजपा नेता मनोज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. वहीं घटना के बाद से छपरा के भाजपाइयों में काफी रोष देखा जा राह है. समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी पर भी परिवार के लोगों ने आशंका व्यक्त नहीं की गयी है.
मनोज ठाकुर के बारे में बताया जा रहा है कि वे छपरा जिले के बनियापुर उत्तरी मंडल के उपाध्यक्ष थे. उनका आवास सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव में है. घटना के समय वे दालान में सो रहे थे. जानकार लोगों का कहना है कि बाइक पर सवार होकर बदमाश सोमवार की रात आये थे और मनोज के सिर और पेट पर सटाकर गोली मारी थी.
गोली की आवाज सुनकर जागे परिजन
घटना की रात गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जागे थे और मनोज की तरफ दौड़े. इस बीच देखा कि मनोज छट-पटा रहे हैं. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें उठाकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर इलाज के दौरान ही मनोज ठाकुर ने दम तोड़ दिया.
जिला अध्यक्ष ने कहा- पुलिस की लापरवाही से हुई घटना
जिला बीजेपी अध्यक्ष ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नराजगी जाहिर की है. इधर घटना के बाद छपरा के भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मनोज ठाकुर की हत्या होना पुलिस-प्रशासन के लिये लापरवाही का उदाहरण है. जिला अध्यक्ष ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की मांग की है.