Ranchi : सीआईडी और देवघर पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आठवीं पास एक युवक भी शामिल बताया जाता है. उसने एक रिटायर्ड जीएम को निशाना पर लेकर उनके बैंक खाते को खाली कर दिया था. इस मामले की जानकारी देते हुए डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता ने बताया कि रिटायर्ड जीएम आभाष कुमार के खाते से दो लाख से अधिक की निकासी फर्जी तरीके से की गई थी. तब आभाष कुमार फ्लाइट का टिकट बुक कर रहे थे. तभी कुछ तकनीकी दिक्कत आने पर उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल किया. उसके बाद उन्होंने उस नम्बर पर कॉल किया. तब उसने एक मोबाइल एप्पलीकेशन, डाऊनलोड कराकर उसके मोबाइल की मिरर को देखने लगा. उसके बाद उसने एक 20 रुपया का ट्रांसेक्शन कराया. फिर उसने उनका पासवर्ड और आईडी को देखकर उसे अपने पास स्टोरेज कर उनके साथ साइबर ठगी कर डाली. बाद में जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी मोबाइल ट्रेस कर की गयी है. इस बात का भी खुलासा हुआ है कि साइबर अपराधियों ने पैसों को कई ऑनलाइन साइट पर समान खरीदने में इस्तेमाल किया था.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : अब कब्र से निकली लाश खुद देगी अपनी मौत की गवाही