Ranchi : रांची पुलिस ने साइबर अपराधियो के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. साइबर डीएसपी यशोधरा के नेतृव में रांची के गोंदा इलाके में पुलिस ने छापेमारी में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक, पासबुक, सिम कार्ड और 1.96 लाख रुपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधी ब्रह्मदेव पासवान और सोनू कुमार वर्णवाल दोनों ही झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. दोनो रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में किराए का मकान ले कर रह रहे थे.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
इसी बीच उन्होंने रीता देवी के खाते में किराए के आठ हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. पैसे ट्रांसफर होने के कुछ ही दिनों बाद रीता देवी का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया. क्योंकि उसमें साइबर ठगी के पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद रीता देवी सीधे गोंदा थाना पहुची और थाना प्रभारी रवि ठाकुर को पूरी बात बताई. मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर डीएसपी यशोधरा ने जब पूरे मामले की जांच की, तब यह बात निकलकर सामने आई कि रीता देवी के घर मे किरदार के रूप में रहने वाले ब्रह्मदेव और सोनू कुमार दोनों साइबर ठग है. दोनों ने गुजरात के एक कारोबारी से ठगी कर पैसे अपने खाते में डाले थे और फिर उसी बैंक खाते से आठ हजार रुपये रीता देवी को किराया के रूप में भुगतान कर दिया.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : पति के फोन लिया तो नाराज पत्नी ने फंदे से झूलकर दे दी जान