जमशेदपुर : फिल्म बंटी और बबली की तरह ही हरियाणा में 25 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को जुगसलाई में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों के पास से पुलिस ने नकदी समेत जेवरात भी बरामद किया है. हरियाणा पुलिस अभी शहर में ही है और पूरे मामले में छापेमारी अब भी चल रही है.
हरियाणा पुलिस टीम गुप्त सूचना पर और मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने के बाद गुरुवार की देर रात ही शहर में पहुंच गयी थी. यहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से जुगसलाई हमतनगर का मो. वाहिद और जुगसलाई मछली मुहल्ला का फहीम खान के घर पर छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया.
दो बैग से नकदी व जेवर बरामद
छापेमारी के क्रम में पुलिस ने फहीम खान के घर से दो बैग में भरा हुआ जेवर और नकदी बरामद किया. साथ ही वाहिद के घर से भी नकदी और जेवर बरामद होने की सूचना है. इसक अलावा भी कई दस्तावेजों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आस-पास का इलाज सील कर छापेमारी
हरियाणा और जमशेदपुर की पुलिस ने जुगसलाई में प्रवेश करते ही सबसे पहले सभी रास्ते को सील कर दिया और भारी सुरक्षा के बीच छापेमारी की. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होने के कारण किसी को विरोध करने का मौका ही नहीं दिया गया.
फहीम ने खरीदी है चमचमाती नयी कार
इधर फहीम के बारे में बताया जा रहा है कि उसने हाल ही में हेरा-फेरी के रुपये से ही नयी चमचमाती कार खरीदी है. 22 लाख की कार की भी जानकारी हरियाणा पुलिस को मिल गयी थी. इसके बाद ही पुलिस टीम यहां तक पहुंची.
वाहिद ने सीनी में खरीदी है करोड़ों की जमीन
वाहिद भी कम नहीं है. उसने सीनी और इसके आस-पास के इलाके में करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है. यह जमीन उसने अपने नाम से खरीदी है या किसी रिश्तेदार के नाम से इसकी जांच अभी पुलिस टीम कर रही है.
धनबाद और ओड़िशा में हो चुकी है गैंग के मुखिया की मौत
वाहिद और फहीम जिस गैंग से जुड़ा हुआ है उस गैंग के दो मुखिया की मौत धनबाद और ओड़िशा में पहले ही हो चुकी है. दोनों की मौत के बाद से ही वाहिद गैंग का लीडर बना हुआ है. अब लीडर के ही पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बाकी की परेशानी बढ़ गयी है.