आगरा : नवजात का लालन-पालन नहीं कर पाने के कारण एक किन्नर नेगी मांगने के दौरान नवजात को छोड़कर लापता हो गयी थी. बाद में परिवार के लोगों ने नवजात को पाल-पोसकर बड़ा किया. अब पूरे 8 साल बीत गये हैं तब किन्नर फिर से बच्ची को पाने को व्याकुल है. वह जिले के डीसी समेत अन्य अधिकारियों के चक्कर काट रही है.
घटना आगरा की है. 10 माह पहले अंजलि किन्नर फिर से उसी घर पर पहुंच गयी थी जहां पर उसने अपने नवजात को छोड़ा था. तब उसने देखा कि उसकी बच्ची बड़ी हो गयी है और वह बिना बताये हुये ही 8 साल की बच्ची को लेकर चली गयी थी.
परिजनों की शिकायत पर प्रशासन ने पहुंचाया शिशु गृह
बच्ची के परिवार के लोगों ने जब घटना की शिकायत की तब जिला प्रशासन की ओर से बच्ची को बरामद करने के बाद शिशु गृह में रखवा दिया गया है. वहीं बच्ची का लालन-पालन करनेवाले परिवार के सदस्यों का कहना है कि अंजलि किन्नर ने यह कहकर नवजात को छोड़ा था कि वह थोड़ी देर में ही लौट आयगी, लेकिन वह नहीं लौटी. लौटी भी तो पूरे 8 साल के बाद. अब बच्ची को पालनेवाले लोग अंजलि किन्नर को देना ही नहीं चाहते हैं.
किन्नर ने लगाया झूठा आरोप
इधर अंजलि किन्नर ने यह आरोप लगाया था कि बच्ची को घर पर प्रताड़ित किया जाता है. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से टीम बनाकर इसकी जांच करायी गयी थी. जांच में पाया गया कि बच्ची की देखभाल ठीक तरीके से की जा रही है.
बच्ची को पाने के लिये तड़प रही है किन्नर
अब 8 साल के बाद बच्ची को पाने के लिये किन्नर तड़प रही है. उसकी फरियाद कहीं पर भी नहीं सुनी जा रही है. वह चाह रही है कि बच्ची उसे मिल जाये, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि वह बिना बताये हुये नवजात को छोड़कर क्यों चली गयी थी. अब पालन-पोशन करनेवाले लोग भी बच्ची को मांग रहे हैं. आखिर जिला प्रशासन किसके पक्ष में न्याय करें. इसी को ध्यान में रखते हुये बच्ची को फिलहाल शीशु गृह में रखवाया गया है.