रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अब लगातार बारिश होगी. बारिश तो 24 जून को भी होगी, लेकिन 25 और 26 जून को भारी बारिश होने के संकेत दिये गये हैं. इसको लेकर ऑरिंग अलर्ट किया गया है. लोगों को सतर्क और सावधान भी किया गया है. आम लोगों से कहा गया है कि बारिश के दौरान पेड़ और पोल के नीचे खड़ा होने से बचने का काम करें. हो सके तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कम करें. इससे भी हादसा ह सकता है.
मॉनसून आने के बाद भी जो जिला बारिश से अछूता है वहां पर अगले तीन दिनों के भीतर बारिश होगी. 25 और 26 जून को तो भारी बारिश होने का अंदेशा लगाया गया है.
जमशेदपुर का तापमान गिरा
जमशेदपुर का तापमान शुक्रवार को दूसरे दिन गिरकर 36.4 डिग्री पर आ गया है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी थी, लेकिन बारिश नहीं हुई. गुरुवार को बारिश तो हुई थी, लेकिन मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला था. शुक्रवार क सुबह 10 बजे तक जमशेदपुर का पारा चढ़ा हुआ था. जमशेदपुर का तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली है.