जमशेदपुर : घाटशिला मऊभंडार स्थित एचसीएल/आईसीसी के डाइरेक्टर बंगलो में डीआईजी राजीव रंजन ने अनिमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में ग्रामीण एसपी सुभाष चन्द्र जाट, घाटशिला एसडीपीओ राजकुमार मेहता, मुसाबनी डीएसपी पितंबर सिंह खेरवार एवं अनुमंडल के सभी थाने के थाना प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में डीआईजी राजीव रंजन ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल तथा नक्सल गतिविधियों की समीक्षा की और सभी से किये गए कार्यो के संबंध में फीड बेक लिया।
ग्रामीण एसपी के द्वारा नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर किये जा रहे कार्यो की डीआईजी ने सराहना की। सभी पुलिस पदाधिकारियों को डीआईजी ने निर्देश दिया कि जो नक्सल केस में पूर्व में जेल गए थे और अब जेल से बाहर है उनकी गतिविधियों पर वे नजर रखे। उन्होंने प्रत्येक थानों में महीने में एक बार थाना दिवस मानाते हुए जनता के साथ बैठक करने को कहा ताकि पुलिस जनता के बिच संवाद कायम हो सके और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पुलिस जानकारी ले सके। वहीं, थाना स्तर से समस्याओं का समाधान करने की बात उन्होंने कही। चाहे वो समस्या थाने से संबंधित हो या प्रखंड कार्यालय से संबंधित। इससे पुलिस पब्लिक के बिच समंवय बढाने के लिए बेतर हो सकेगा। डीआईजी ने यह भी आदेश दिया कि थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में किसी तरह का अवैध कारोबार संचालित न होने दे। अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से छूटे लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश भी उन्होंने दिया है।