रांची : झारखंड की राजधानी रांची को पटना से जोड़नेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 27 जून से करने की घोषणा रेलवे की ओर से कर दी गयी है. ट्रेन को पीएम मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर पटना से सुबह 7 बजे रवाना करेंगे. पटना से खुलकर यह रांची (22349) दिन के एक बजे पहुंचेगी. मंगलवार को छोड़कर बारी के छह दिन ट्रेन का परिचालन होगा. राची से पटना (22350) के लिये यह ट्रेन शाम 4.15 बजे खुलेगी. ट्रेन रात के 10 बजकर 5 मिनट पर वापस पटना पहुंचेगी.
पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पटना के बाद गया स्टेशन पर सुबह 8.25 बजे होगा. गया से खुलने के बाद कोडरमा स्टेशन पर सुबह 9.35 बजे पहुंचेगी. इसके बाद हजारीबाग स्टेशन पर 10.33 बजे ठहराव होगा. हजारीबाग से खुलकर ट्रेन बड़काकाना स्टेशन पर सुबह 11.35 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से बीआइटी मेसरा दोपहर के 12.20 बजे पहुंची. इसके बाद रांची दिन के एक बजे पहुंचेगी. रांची स्टेशन से खुलकर बीआइटी मेसरा शाम 4.35 बजे पहुंचेगी. बड़काकाना स्टेशन पर शाम 5.30 बजे, हजारीबाग स्टेशन पर शाम 6.30 बजे, कोडरमा स्टेशन शाम 7.23 बजे, गया स्टेशन रात 8.45 बजे और पटना स्टेशन रात 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी.