जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बड़सोल खंडामौदा चौक पर स्थित यात्री शेड से रविवार की सुबह एक टैंकर अनियंत्रित होकर टकरा गया. घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि तीन लोग घायल हुये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी है और सड़क के नीचे अंडर पास बनाने की मांग कर रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोलकाता की तरफ से आ रहा टैंकर रफ्तार में था और यात्री शेड को तोड़ते हुये बिजली खंभा से टकरा गया. हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
अब अंडरपास निर्माण की मांग उठी
आये दिन हो रहे हादसे को लेकर स्थानीय लोग रविवार की सुबह आक्रोश में आ गये और अंडरपास की सुविधा देने की मांग को लेकर हाइवे को ही जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं. घटना के बाद लोगों का आक्रोश देखते ही बन रहा था.