जमशेदपुर : अलकायदा संदिग्ध अब्दुल सामी के बाद अब जमशेदपुर के सिविल कोर्ट में ओड़िशा का रहनेवाला अब्दुल रहमान कटकी की भी पेशी होगी. शनिवार को ही दिल्ली पुलिस ने जमशेदपुर के सिविल कोर्ट में पेश करने के बाद घाघाडीह जेल भेज दिया है. इस मामले की जांच एटीएस के जिम्मे है. अब्दुल सामी इसके पहले तिहाड़ जेल में बंद था. अब जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है.
अब्दुल सामी की बात करें तो वह बिष्टूपुर के धतकीडीह इलाके का रहनेवाला है. अब्दुल पर अलकायदा की शाखा अल-कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट चलाने का आरोप है. 14 फरवरी 2023 को अब्दुल को दिल्ली पटियाला कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनायी थी.
बिष्टूपुर थाने में 2016 में किया गया था देशद्रोह का मुकदमा
अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद, नसीम समेत कई के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में 25 जनवरी 2016 को मामला दर्ज किया गया था. सभी पर आतंकवादी संगठन चलाने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह का आरोप है.
18 फरवरी 2016 को गिरफ्तार हुआ था अब्दुल सामी
दfल्ली की स्पेशल टीम ने अब्दुल सामी को पुलिस वे हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी ओडिशा के अब्दुल रहमान कटकी की निशानदेही पर की गयी थी. 25 जनवरी 2016 को बिष्टुपुर के धतकीडीह रजक कालोनी से अकरम शेख मसूद और मानगो आजादनगर का नसीम अख्तर को मानगो से गिरफ्तार किया था.