जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामजनमनगर काली मंदिर रोड के रहनेवाले आकाश हो (26) पर रविवार की देर रात बदमाशों ने चापड़ से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद उसे उसी हालत में पानी टंकी सब्जी दुकान के पास फेंक दिया. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग आकाश को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. अभी आकाश रिम्स भी नहीं पहुंचा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
आकाश की हत्या करने के मामले में परिवार के लोगों ने सुकु, समीर गोप, जम्मू उर्फ मझला व अन्य को आरोपी बनाया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामजनमनगर में मझला ने अवैध रूप से शराब की दुकान खोल रखा है. शराब की दुकान पर ही आकाश का विवाद हुआ था.
मझला और समीर ने दी थी जान से मारने की धमकी
रविवार की रात 8 बजे आकाश का मझला और समीर के साथ विवाद हुआ था. इस बीच दोनों ने ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों ने आधी रात को आकाश हो को पकड़ लिया और उसपर चापड़ से हमला कर दिया. इसके बाद उसे पानी टंकी के पीछे यह समझकर फेंक दिया कि मर गया होगा.
टीएमएच और एमजीएम अस्पताल करते रहे परिजन
परिवार के लोगों को सोमवार की सुबह 5.30 बजे जानकारी मिली कि आकाश बेहोशी की हालत में पानी टंकी के पास पड़ा हुआ है. इसके बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिये टीएमएच लेकर गये थे. यहां पर डॉक्टरों ने मामले को पुलिस केस बताकर इलाज नहीं किया और एमजीएम अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी. एमजीएम अस्पताल में जब आकाश को परिजन लेकर गये तब उसका इलाज करने के बजाये रिम्स रेफर कर दिया गया.
चायनीज चापड़ से की गयी है हत्या
आकाश हो की हत्या के मामले में यह बात सामने आ रही है कि घटना में चायनीज चापड़ का उपयोग किया गया है. इसके पहले भी कदमा में चापड़ से हत्या की वारदात हो चुकी है.
एसआइ प्रीनन और गौरव पहुंचे जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही कदमा थाना के एसआइ प्रीनन और गौरव कुमार जांच में पहुंचे. दोनों पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर गये और घर पर भी गये. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेजा गया. आकाश का भाई संतोष हो का कहना है कि घटना में सुकु, समीर, जम्मू उर्फ मझला व अन्य का हाथ है.
शराब कारोबारी है मझला
मझला के बारे में पता चला है कि वह रामजनमनगर के रोड नंबर एक में अवैध रूप से शराब की दुकान चलाता है. शराब की दुकान चलाने में उसका सहयोग स्थानीय संगीप गोप भी करती है. जब कोई मामला आता है तो उसे संभालने का काम संगीता ही करती है. बस्ती के लोगों का कहना है कि फुटबॉल मैदान के पास भी अवैध रूप एक शराब की दुकान चलती है. दोनों शराब की दुकान के कारण महिलाओं को खासा परेशानी होती है. अब महिलायें इसको लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की योजना बना रही है. आकाश हो की हत्या के बाद से खासकर महिलाओं में पुलिस-प्रशासन कि विरूद्ध काफी आक्रोश देखा जा रहा है.