रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से पूर्व में किये गये घोषणा के अनुसार सोमवार को कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिले के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. पूरे झारखंड की बात करें तो राज्यभर में पश्चिमी सिंहभूम जिले का तापमान सबसे नीचे चला गया है. यहां का तापमान सोमवार की शाम 5 बजे 26.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है. राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 28.2 डिग्री पर है. इसी तरह से जमशेदपुर का तापमान 31.3 डिग्री है. डाल्टेनगंज जिले का तापमान 34.1 डिग्री पर है.
साहिबगंज जिले की बात करें तो इस जिले का तापमान 35.1 डिग्री पर है. बोकारो का 30.1 डिग्री, चतरा का 32.8 डिग्री, देवघर का 34.9 डिग्री, गढ़वा का 34 डिग्री, गिरिडीह का 32.4 डिग्री, गोड्डा जिले का 35 डिग्री, गुमला और हजारीबाग का 29.7 डिग्री, खूंटी जिले का तापमान 29 डिग्री पर है जबकि लातेहार 30 डिग्री पर है.
बारिश से मिली है राहत
सोमवार को मॉनसून की सबसे अधिक बारिश जमशेदपुर में हुई है. इससे यहां के लोगों को काफी राहत मिली है. सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. ठीक 2 बजे के बाद से झमाझम बारिश हुई. बारिश होने के लोगों के चेहरे खिल गये. झारखंड के बाकी जिले में भी बारिश होने की सूचना है.